Easy hindi Riddles with Answers

1. गर्मी मे आता तुम्हारे काम ,
पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के ,
मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?

2. मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
फूलों से निकलता हूँ ,
मखियाँ लेती चूस ,
तो बताओ मेरा नाम ?

Riddles  Answers – घड़ा , शहद

Easy hindi Riddles with Answers

  1. गर्मी मे आता तुम्हारे काम ,
    पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के ,
    मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?
  2. मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
    फूलों से निकलता हूँ ,
    मखियाँ लेती चूस ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

 

Riddles  Answers – घड़ा , शहद

Bujho Bhaiya Ek Paheli

  1. गिनती मे आता काम,
    मिनटों मे करता सारा हिसाब ,
    तो बताओ मेरा नाम ?
  2. दिन भर टिक टिक करती ,
    कभी ना आराम करती ,
    दिन – रात तुम्हें समय बताती !!
  3. सर्दी मे आती तुम्हारे काम ,
    सिर कानों का करती ठंड से बचाब ,
    तो बताओ इसका नाम ?
  4. तुम्हारे घर क़ी करता रखवाली ,
    जब भी जाते तुम बाहर ,
    चाबी से खुलता मैं ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

HindiPaheliyan.co.in  Answer – Calculator , Watch , Cap , Lock 

Bujho To Jane Paheliyan in Hindi With Answers

1. मोटा गोल पेट है मेरा ,
मुँह है मेरा छोटा गोल ,
प्यासे की मैं प्यास मिटाऊं,
बूझो मेरा नाम ?

2. एक सफेद कटोरी में
दो रंग का पानी ,
उबालो तो एक सफेद और दूसरा पीले रंग में
अलग अलग जम जाएँ

3. बीच काट कर मली गईं,
शुरु काट कर छली गईं |
जल में रह कर सुख भोगा,
बाहर आकर तली गईं ||

उत्तर – घड़ा , अंडा, मछली

2018 Sipmle Hindi Riddles With Answers For Kids

1. एक डिबिया में चालीस चोर, सबका मुँह है काला
पूँछ पकड़कर आ लगाई, जगमग हुआ उजाला

                                  2. हरे रंग की देखी नार, बात-बात की रखे आर
                                       नर-नारी जो हाथ लगावे, बदन सिकोड़ तुरन्त कुम्हलावे

3. हरी-हरी इक सुन्दर नार, सबका करती है श्रृंगार
जब कोई उसको अंग लगाये, शर्म से वह लाल हो जाये

                                   4. मैं सबसे कड़वा कहलाऊँ, फिर भी प्यार सभी का पाऊँ
                                       कई रोगों का एक निदान, नाम बताए चतुर सुजान

5. खुली रात में पैदा होती, हरी घास पर सोती हूँ
मोती जैसी मूरत मोरी, बादल की मैं पोती हूँ

Hindi Riddles Answers- माचिस,छुईमुई,मेहँदी,नीम,ओस

Paheliyan in Hindi with Answer 2018

2018 की हिंदी पहेलियाँ उतर के साथ !!

हरी थी मन भरी थी नो लाख मोतियों से जड़ी थी राजा जी के खेत में दुप्पटा ओढ़े खड़ी थी.–भुट्टा

छोटा सा सिपाही उसकी खिंच के निकर उतारी–केला

दो किसान लड़तें जाए उनकी खेती बढ़ती जाए.— स्वैटर की बुनाई

ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आगे से तो बनाया हैं भगवान ने और पीछे से इंसान ने–बैलगाड़ी

एक थाल मोतियों से भरा सबके सर पर उलटा धरा चारों ओर फिरे वो थाल मोती उससे एक ना गिरे— तारे

दो सुन्दर लड़के दोनों एक रंग के एक बिछड़ जाए तो दुसरा काम ना आये.— जूता

2018 ki new Hindi paheliyan

1. हरी डंडी लाल कमान
तोबा तोबा करे इन्सान
बताओ क्या ?

2.तीन अक्षर का मेरा नाम
प्रथम कटे तो शस्त्र बनु
अंत कटे तो ज्वाला ,
मध्य कटे तो बनु मैं आन,
बोलो क्या हैं मेरा नाम ?

3.दुनिया भर की करता सैर, धरती पर ना रखता पैर ,
दिन मे सोता रात मे जगता , रात अँधेरी मेरे बगैर,
अब बताओ मेरा नाम ?

4.कौन सी ऐसी जगह है जहां अमीर और गरीब आदमी दोनों को कटोरी लेकर खड़ा रहना पड़ता है ?

5.ऐसा एक अजब खजाना, जिसका मालिक बड़ा स्याना, दोनों हाथों से लुटाता, फिर भी दौलत बढती जाये !! बताओ क्या ?

यह ऊपर दी गई पांच पहेलियों के उत्तर हैं आपको इसमें से सही उत्तर चुनना है और निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे लिखे !!
उत्तर- चाँद, आँगन, लाल मिर्च,ज्ञान, गोलगप्पे की दुकान

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे

Riddles in Hindi for Kids

1. चार है पांव इसके , बीच मे ताने बाने ,
पसरे हैं दादा इस पर चादर तान कर !!

2. बिना पानी के घर बनाये,
कीट पतंगों को फसाये ,
इसका जीवन ऐसे ही गुजर जाये !!

3. देखने के आता काम ,
नजर कमजोर को करता ठीक ,
कोई तो मेरा नाम बताओ प्लीज !!

4. दिशा तुम्हे दिखाऊं ,
भटक गए तो रास्ता दिखाऊं ,
बस साथ ले चलो ,
काम तुम्हारे आऊं !!

5. है सबका प्यारा राज दुलारा,
बिन पैरों के भी चलता ,
मेहनत से इंसान कमाता ,
तो मेरा नाम बताओ भ्राता !!

[contact-form-7 id=”40″ title=”Contact form 1″]

Sipmle Hindi Riddles Paheli With Answers

Ek Pita ne apne bache ko gift dete huye khaha

Isme aise cheez hai ki jab tumhe pyaas lage to pee lena

Jab bhook lage to kha lena

Aur jab sardi lage to jala lena

Btao aise kon se chez hai jo hamare itne kaam ayegi?

*************************************************************
Dhup me aane par jalne lagti hai

Chav me aane par murjha jati hai

Hawa chalne par mar jati hai

Batao Kya?

*************************************************************
Ek Phool hain Kale rang ka

Sir par hamesha suhaye

Tej Dhoop me khil khil jata

Par chaya me murjaye?

*************************************************************
Aise kon se cheez hai

Jise jitna khicho vo utni hi

Choti hoti hai?

Answer: Nariyal (Coconut), Pasina, Chata (Umbrella),Biddi and Cigarettes