Bujho Bhaiya Ek Paheli

  1. गिनती मे आता काम,
    मिनटों मे करता सारा हिसाब ,
    तो बताओ मेरा नाम ?
  2. दिन भर टिक टिक करती ,
    कभी ना आराम करती ,
    दिन – रात तुम्हें समय बताती !!
  3. सर्दी मे आती तुम्हारे काम ,
    सिर कानों का करती ठंड से बचाब ,
    तो बताओ इसका नाम ?
  4. तुम्हारे घर क़ी करता रखवाली ,
    जब भी जाते तुम बाहर ,
    चाबी से खुलता मैं ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

HindiPaheliyan.co.in  Answer – Calculator , Watch , Cap , Lock 

Best Funny Riddles in Hindi

दोस्तों तेज दिमाग तो सभी के पास है तो निचे दी गयी बूझो पहेलीयों को सुलझाने का प्रयास करें और कमेटी बॉक्स मे उत्तर दें !! आपका अच्छा मनोरंजन होगा !!

अब तो मे हर किसी के जेब मे रहता,
सबकी दूर दूर बात करवाता ,
कोई मुझसे गाने है सुनता,
तो बताओ मेरा नाम जो है जानता ?

गैंडे जैसी खाल ,
हाथी जैसी चाल,
सड़क बनाने के आता काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

कोरा रहूँ तो मेरा महत्व रहे ,
स्याह रहूं तो वो और बढ़े,
छापने के लिए भी आऊं काम ,
तो बताओ मेरा नाम ?

प्रकाश के साथ है ,
अंधकार मे गायब,
कब साथ छोड़ जाये ,
कोई नाम तो बताये ?

पानी के बिना जन्मे नहीं ,
अग्नि से होते पक्के ,
कच्चे पर पानी पड़ता तो ,
तो फिर होते मिट्टी !!

2018 Sipmle Hindi Riddles With Answers For Kids

1. एक डिबिया में चालीस चोर, सबका मुँह है काला
पूँछ पकड़कर आ लगाई, जगमग हुआ उजाला

                                  2. हरे रंग की देखी नार, बात-बात की रखे आर
                                       नर-नारी जो हाथ लगावे, बदन सिकोड़ तुरन्त कुम्हलावे

3. हरी-हरी इक सुन्दर नार, सबका करती है श्रृंगार
जब कोई उसको अंग लगाये, शर्म से वह लाल हो जाये

                                   4. मैं सबसे कड़वा कहलाऊँ, फिर भी प्यार सभी का पाऊँ
                                       कई रोगों का एक निदान, नाम बताए चतुर सुजान

5. खुली रात में पैदा होती, हरी घास पर सोती हूँ
मोती जैसी मूरत मोरी, बादल की मैं पोती हूँ

Hindi Riddles Answers- माचिस,छुईमुई,मेहँदी,नीम,ओस

Riddles in Hindi for School Kids

Hindipaheliyan.co.in आपके लिए हर दिन नई नई पहेलियाँ लाती है  जो मनोरंजन के साथ आपके दिमाग की भी कसरत करवाती है |

1. पानी दूंगा अगर मेरा कान मरोड़ो ,
और इस पानी का कोई दाम नहीं !!

2. यह आते यह खाने के काम ,
भोजन चबाना इनका काम ,
तो बताओ इनका नाम ?

3. यह देती सबको आराम ,
हर कोई करता इसको सलाम,
इसके लिए होता संग्राम,
सारा इसकी का कमाल
तो बूझो इसका नाम ?

4. मैं गर्मी मे आता ,
सभी के मन को भाता ,
खट्टा मीठा आता ,
इसलिए फलों का राजा कहलाता !!

5. सिर पर कलगी है लाल ,
हर रोज देता बांग,
तो बताओ इसका नाम ?

Very Hard Hindi Riddles

1. बटन दबाने से आती मैं ,
अँधेरा करती दूर ,
जो कोई मुझे छूता,
देती उसे मैं झटका ,
तो बताओ इसका नाम ?

2. तीन पत्ते है मेरे ,
देते गर्मी में हवा तुम्हे ,
तो बताओ मेरा नाम ?

3. हर घर में लगाया जाता ,
रात को तुम मुझे बन्द कर सोते,
सबको को बाहर रोकता,
जब तुम मुझे हो खोलते ,
तब वो अंदर आते ,
तो क्या तुम मेरा नाम हो जानते ?

4. करती मैं तुम्हारे पैरों की देखभाल ,
कोई कांटा न देती तुम्हारे पैर में चुभने,
तो बताओ मेरा नाम ?

यह हैं इन tricky riddles के answers in hindi- बिजली ~ पंखा ~ दरबाजा ~ चप्पल !!