easy Hindi Paheliyan with answer

आज आपके लिए मजेदार और दिमाग तेज करने वाली कुछ Hindi Paheliyan with answer लेकर आया हूँ। आशा करता हूँ की आपको यह हिंदी पहेलियाँ पसंद आएंगी |

1. सफेद मुर्गी हरी पूंछ न बुझे तो दादी नानी से पूछ ?
इस पहेली का उत्तर है – मूली

मैं हूँ वो जिसे बनाने मे सालो लग जाते हैं लेकिन मुझे टूटने में एक सेकेंड भी नहीं लगता ?
इस पहेली का उत्तर है – भरोसा

2. मेरे पैर नहीं फिर भी मे दिन रात चलती रहती हूँ कभी थकती नहीं ?
इस पहेली का उत्तर है – घडी

3. ना मेरा किसी से झगड़ा नहीं किसी मेरी लड़ाई ,
फिर भी त्यौहार, शादियों मे मेरी करते पिटाई ?
इस पहेली का उत्तर है – ढोल

4. दिन मे जितना सोती, रात को उतना ही रोती बताओ क्या ?
इस पहेली का उत्तर है – मोमबत्ती

5. ऐसी क्या चीज है जिसे जितना खीचेंगे वह उतनी छोटी होती जाएंगी
इस पहेली का उत्तर है – सिगरेट

Top 5 new hindi paheliyan Riddles for kids with answer

पहेली 1 – फल नहीं पर फल कहाऊ, नमक मिर्च के संग सुहाऊ
खाने वाले की सेहत बढ़ाऊ, सीता माँ की याद दिलाऊँ

पहेली का जबाब– सीताफल

पहेली 2- हरी टोपी काला बाना, सिर पर बैठ शहर को जाना।
गली मुहल्ले शोर मचाना, भुरता करके इसको खाना।

पहेली का जबाब– बैंगन

पहेली 3- जा जोड़े तो बने जापान, बड़े बड़ो के मुँह की शान
बनारसी यह जाना जाता, दावतों में रंग जमाता।

पहेली का जबाब– पान

पहेली 4- अमिताभ बच्चन और प्राण दोनों बस स्टॉप पर खड़े थे. बस आयी प्राण बस में चला जाता है लेकिन अमिताभ नहीं जाते हैं. बताओ क्यों ?

पहेली का जबाब – क्योंकि प्राण जाए पर बचन (बच्चन ) ना जाए

पहेली 5- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है तो बताओ ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?

पहेली का जबाब – दुकानदार

Paheli Questions For school kids – Mind Paheliyan In Hindi

Quote

1. ऐसी कौन सी चीज हैं जिसको बहुत ख़राब माना जाता हैं लेकिन फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं।

2. वह कौन हैं जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखते रहता हैं ?

3. ऐसी कौनसी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नही |

4. ऐसी कौनसी चीज है जो फ्रिज मे रखे रहने के बाद भी गरम रहती है |

5. वह क्या है जिसका वजन कुछ भी नही है, लेकिन उसे कोई भी ज्यादा देर तक पकड नही सकता |

10 मजेदार पहेलियाँ इन हिंदी – फनी पहेलियाँ – हिंदी पहेलियाँ – Puzzle Hindi Paheli

ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो लोगों को मार दे फिर भी उसको सजा नहीं हो सकती ?

वह कौन है जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं ?

एक अंधा व्यक्ति क्या देख सकता है ?

ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर हम चढ़ नहीं सकते हैं ?

ऐसी कौन सी चीज है जो दिन -रात चलती रहती है ?

ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है ?

ऐसा कौन सा दुकानदार है जो हमसे माल भी लेता है और दाम भी लेता है ?

दो अक्षर का मेरा नाम, मेरे बिन न चलता काम |
रंगहीन हूँ स्वादहीन हूँ, हरदम आता हूँ मैं काम ||

एक बार आता जीवन में नहीं दोबारा आता |
जो मुझको पहचान न पाता, आजीवन पछताता ||

एक किले के दो ही द्वार, उनमें सैनिक लकड़ीदार |
टकराए जब दीवारों से, ख़त्म हो जाये उनका संसार ||

Top 4 Best New Hindi Paheliyan 2019

तुम्हारे घर में डेरा, दिन रात है मेरा |
करती नया सवेरा, रोज मीठे गीत से |

आम की ऊंची डाल पर,वह गाती गीत ,
तुम्हें हमें अपनी बोली में, वह मीठे संदेश सुनाती है।

कमर कसकर रानी, रोज सुबह चलती है।
सारे घर में घूम-घूमकर, साफ-सफाई करती है।

तुम मुझे काटो, मैं तुम्हें रुलाऊँ |
फिर मैं तुम्हारी जीभ का स्वाद बढ़ाऊ,
तो बताओ क्या कहलाऊँ !!




Best Funny Hindi Riddles with Answer

  • ऐसी कौन सी चैन है जिसे आप खोल या बंद नहीं कर सकते हैं ?
  • ऐसी कौन सी माँ है जो खुद तो काली लेकिन उसके बच्चे नीले रंग के होते हैं ?
  • बिना छेंद किए आप किसी दीवार के उस पार कैसे देख सकते हैं ?
  • वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं है. चलता है लेकिन पैर नहीं हैं. टिक -टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं है. बताओ वह क्या है ?

जैकी चैन (A Chinese Actor), रेलगाड़ी , खिड़की से, टाइपराइटर

Aapke liye bahut aasan hindi paheliyan with answer

1. ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है ?

2. ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है ?

3. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ?

4. ऐसा कौन सा काम है जो बेटा करे तो ख़राब लेकिन दामाद करे तो बहुत अच्छा है ?

जवाब – विश्वास, चींटी, प्यास,पत्नी की सेवा

Hindi Paheliyan Hindi Riddles

1. जन्म मे रहे पतली हरी डाल , हाथ रंगने के आती काम ,हाथ मे पहले हरी लगती , सुख कर होती लाल , तो बताओ मेरा नाम ?

2. सभी जानते मुझे पीना है खराब , फिर भी मेरे पीछे पड़े कई जनाब , धन शरीर का करती नाश ,कोई बता दे मेरा नाम ?

3. दिन भर सोता रहे , रात को आकर गाना सुनाए, ओर मौका मिलते खून पी जाये , तो बताओ यह क्या कहलाये ?

Funny Puzzle Questions with Answers in Hindi

1. पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

Answer- इसे आईने के सामने रख दो

2. क्या चीज है जिसके चार उंगलियाँ ओर एक अंगूठा पर जिन्दा नहीं ?

Answer- दस्ताने

3. ऐसी क्या चीज है जिसे तोड़ने से पहले प्रोयग कर सकते हो ?

Answer- अंडा

4. ऐसी क्या चीज है जिसका गला तो है पर सिर नहीं ?

Answer- बोतल

5. ऐसी क्या चीज है जो ऊपर तो जाती है पर निचे कभी नहीं आती ?

Answer- आपकी उम्र

6. ऐसी क्या चीज है जो रोशनी मे आपका पीछा नहीं छोड़ती ?

Answer- परछाई

जब घर में कोई सब्जी न हो तो बनाए यह चने दाल की जबरदस्त सब्जी

Best Hindi Paheliyan with Answer

Puzzle in Hindi, riddles, paheli and paheliyan for kids बूझो पहेली, पहेली का जवाब दीजिए,

1. चार है रानिया और एक है राजा हर एक काम मेरे उसका अपना समझा !
उत्तर- अंगूठा और उंगलिया
2. हाथी घोड़ा ऊंट नहीं खाये ना दाना ना घास सदा हाय धरती बराबर चले, होए कभी न उदास !
उत्तर- चक्र
3 . काला मुंह लाल शरीर कागज को वह खा जाता रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता !
उत्तर- लेटरबॉक्स
4 . परत परत बराबर जमा हुआ इसका ज्ञान ही ज्ञान ,बस्ता खोलोगे तो, इसको जायोगे तुम पहचान !
उत्तर- किताब