Funny Hindi Puzzles Paheliyan 2019

1. मुझे बटन दबाकर घर को रोशन करो ,
मुझे छूने की कोशिश मत करना ,
बरना पड़ेगा तुम्हे पछताना !!

2. न देखता ना बोलता ,
फिर भी सभी के है भेद खोलता !!

3. एक लकड़ी का मकान ,
अंदर मीठे पानी की खान ,
पीने का आता काम ,
तो बताओ मेरा नाम !

4. लाल -लाल डिबिया
हल्के पीले हैं इसके खाने ,
इसके अंदर बाहर मोती के दाने !!

Funny paheliyan in hindi 2018

1. बड़े काम की हूँ मैं ,खाकर खरगोश 
दौड़ लगाते हैं। लाल लाल ताजी 
मुझे देख, सभी लार टपकाते हैं 
तो बताओ मेरा नाम ?

2. जैसे तुमने मुझे खाया ,
मेने तुम्हारी जीभ पर अपना जोर दिखाया,
मुँह सारा जल उठा और आँखों में पानी आया।
क्या अब आपको मेरा नाम याद आया ?

3. उबले हुए भुने हुए और तले हुए भूरे-भूरे,
आता खाने के काम तुम्हारे ,
हर सब्जी मे घुल मिल जाता ,
तो बताओ मेरा नाम ?

Paheliyan in Hindi with Answer

1. Agar Nak pe chad jau
Kan pkad kr tumhe padau
Btao kya bole mera nam ?

2. Jab bhi tum muje kato ,
mai thumhe rulata ,
to batao kya kahlata ?

3. Aisi kon si cheej hai
Jo adhik thand
Sardi me bhi pigalti hai ?

4. 8 ko likho 8 baar
Utter aaye 1000
Batao Kaise?

Ans- Chasma, Pyaj, Mombati, ? |

Best Paheliyan in Hindi with answers – Funny Paheliyan in Hindi with Answer

लोहा खींचू ऐसी ताकत है
पर रबड़ मुझे हराता है
खोई सूई मैं पा लेता हूँ
मेरा खेल निराला है।
Hindi Paheli ka Answer- Magnet

क्रोध से सब को दुःख देते हैं
प्यार से सब को सुख देते हैं,
सच भी हम हैं, झूठ भी हम हैं
बताओ तो हम क्या हैं ?
Hindi Paheli ka Answer- Word

बिन हाथों के
बिन पैरों के
घूमें इधर- उधर
Hindi Paheli ka Answer- News Paper

स्थिर है मगर
दिन रात चले

Hindi Paheli ka Answer- सड़क

Riddles in Hindi for Kids

1. चार है पांव इसके , बीच मे ताने बाने ,
पसरे हैं दादा इस पर चादर तान कर !!

2. बिना पानी के घर बनाये,
कीट पतंगों को फसाये ,
इसका जीवन ऐसे ही गुजर जाये !!

3. देखने के आता काम ,
नजर कमजोर को करता ठीक ,
कोई तो मेरा नाम बताओ प्लीज !!

4. दिशा तुम्हे दिखाऊं ,
भटक गए तो रास्ता दिखाऊं ,
बस साथ ले चलो ,
काम तुम्हारे आऊं !!

5. है सबका प्यारा राज दुलारा,
बिन पैरों के भी चलता ,
मेहनत से इंसान कमाता ,
तो मेरा नाम बताओ भ्राता !!

[contact-form-7 id=”40″ title=”Contact form 1″]