Latest Hindi Paheliyan with Answer

1. हर गली मे रहता खड़ा वो,
हाथ मे रहता डंडा इसके ,
कहता बो बार बार ,
जागते रहो !!

2. गोल गोल आंखे है इसकी,
लंबे लंबे कान हैं इसके ,
खाने मे पसन्द है इसे गाजर ,
बातो इसका नाम क्या है ?

3. गुटरगूँ गुटरगूँ करता हूँ मैं ,
शांति का लिए उड़ाया जाता है ,
दाना डालो तो आ जाऊँ आंगन मे,
तो बता भी दो मेरा नाम ?

4. धरती के अंदर मेरे पांव रहते ,
बाकी शरीर आसमान मे रहता ,
न चल पाता इधर उधर ,
पैरों से खाता खाना ,
तो बेटा मेरा नाम तो बताना ?

5. पेन नहीं हूँ पर लिखता हूँ ,
गाड़ी नहीं हूँ पर चलता हूँ ,
घड़ी नहीं हूँ पर टिक टिक करता हूँ !!

आपको इन हिंदी पहेलियों के सही उत्तर बताने हैं | हमने उत्तरों को आगे पीछे कर दिया है तो कमेंट बॉक्स मे सही उत्तर बताएं !! – बृक्ष ,कबूतर , टाइपराइटर, चौकीदार, खरगोश