Aapke liye bahut aasan hindi paheliyan with answer

1. ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है ?

2. ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है ?

3. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ?

4. ऐसा कौन सा काम है जो बेटा करे तो ख़राब लेकिन दामाद करे तो बहुत अच्छा है ?

जवाब – विश्वास, चींटी, प्यास,पत्नी की सेवा

Hindi Paheliyan With Answer in Hindi

दोस्तो अगर आप ढूंढ रहे है latest collection of Hindi Paheliyan with Answer, Hindi Puzzles, Paheliyan in Hindi with Answer
1.लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है,
खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है।

2.ऊपर से नीचे बहता हूँ, हर बर्तन को अपनाता हूँ,
देखो मुझको गिरा न देना वरना कठिन हो जाएगा भरना।

3.मुझमें भार सदा ही रहता, जगह घेरना मुझको आता,
हर वस्तु से गहरा रिश्ता, हर जगह मैं पाया जाता

उत्तर : 1. चुंबक 2. पानी 3. द्रव्य

Latest Paheli In Hindi With Answer

तीन अक्षर का मेरा नाम उल्टा
सीधा एक समान।

पानी जैसी चीज़ है
बताओ झट से क्या है
उसका नाम ?

काले वन की रानी है
लाल पानी पीती है।

चार ड्राइवर एक सवारी
उसके पीछे जनता भारी।

बेशक न हो हाथ में हाथ
जीता है फिर भी आपके साथ।

1 . जहाज़ 2 . पेट्रोल 3. बंदूक 4. मुर्दा 5. परछाई।