Very Hard Hindi Riddles 2018

1. आँखें हैं पर अंधी हूँ;
पैर हैं पर लंगड़ी हूँ;
मुँह है पर मौन हूँ;
बतलाओ तो मैं कौन हूँ?

2. वो क्या है जिसे अँधा भी देख सकता है ?

3. बीस के सर काट लिए ,
ना मारा ना खून किया ,
बताओ इस पहेली का जबाब !!

4. ना भोजन करता ,
ना लेता तनख्वाह ,
फिर करता घर का पहरा डटकर ,
तो बताओ क्या ?

5. गोल हूँ पर बॉल नहीं,
लाल हूँ पर सेब नहीं,
जो भी मुझको काटता ,
मैं उसको हूँ रुलाता !!

Funny Riddles

www.hindipaheliyan.co.in have selected the best riddles and answers for kids –

रोशनी मे सामने आ जाऊँ ,
अँधेरे मे भाग जाऊँ !!

लाल रंग की मेरे कपड़े देख लोग घबराये,
मेरे हरे रंग के कपड़े देख बड़े चाब से खाए !!

इस बालक ने कभी नहीं देखा स्कूल ,
पर करता सारा हिसाब !!

एक थाल मोतियों से भरा ,
सबके सिर पर ओंधा धरा ,
चारों ओर वह थाली फिरे ,
मोती फिर भी न एक गिरे।

आसमान मे करती सैर बिना पंखो के ,
बस मेरे गले मे एक डोर बंधी रहती है |
इन पहेलियों के उत्तर हैं – परछाई, हरी मिर्ची,कैलक्यूलेटर,तारों भरा आकाश , पतंग

Funny puzzle in hindi with answer

1. एक हाथी तालाब के पानी में गया,
वो अब कैसे बहार निकलेगा ?
.

इतना भी नहीं पता
.
.
गीला होकर…

2. एक झाड़ पर कौआ (Crow) बैठा है,
उसके बिलकुल नीचे एक आदमी खड़ा है,
कौए ने Latrine की,
फिर भी आदमी पर नहीं गीरा क्यों ?
.
.
.
क्यो कि कौए ने Diaper पहना था

3. एक आदमी की गाड़ी खो जाती है,
तो वह आदमी क्या कहेगा ?
.
.
.
“कहाँ है मेरी गाड़ी !”

4. एक औरत अपने पति का नाम बताती है – “Beautiful Red Underwear”
मतलब क्या ?
.
.
.
.
.
सिम्पल यार “सुंदर लाल चड्डा”

5. छगन और मगन दोनो दोस्त है,
छगन की मुर्गी ने मगन के घर जाकर अंडे रखे,
तो बताओं अंडे किसके हुए ?
.
.
मुर्गी के ही हुए न भाई…. !!

Funny Paheliyan in Hindi with Answer

एक गुफा मे बतीस चोर ,
दिन भर करते काम ,
रात को करते आराम ,
कोई बताएगा इनका नाम ?

लाल मकान के बाहर हरा चोर,
लाल मकान के अंदर काला शैतान,
गर्मी मे दिखता,
सर्दी मे गायब हो जाता !

मुझमें ना बीज ना गुटली ,
छिलका उतार के खा लो ,
तो बताओ मेरा नाम ?

अजब बात इस फल की ,
निचे फल, ऊपर घास !!

लाल हरे काले ,
खट्टे मीठे रस से भरे ,
खाने मे लगते बड़े स्वाद ,
कोई जानता है इनका नाम ?

Latest Funny Tough Paheliyan in Hindi with answer 2018 – दांत, तरबूज, केला ,अनानास, अंगूर

Easy hindi Riddles with Answers

1. गर्मी मे आता तुम्हारे काम ,
पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के ,
मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?

2. मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
फूलों से निकलता हूँ ,
मखियाँ लेती चूस ,
तो बताओ मेरा नाम ?

Riddles  Answers – घड़ा , शहद

Easy hindi Riddles with Answers

  1. गर्मी मे आता तुम्हारे काम ,
    पीने का पानी करता ठंडा बिना बिजली के ,
    मिटटी का बना हूँ , बताओ मेरा नाम ?
  2. मीठा हूँ , चिपचिपा हूँ ,
    फूलों से निकलता हूँ ,
    मखियाँ लेती चूस ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

 

Riddles  Answers – घड़ा , शहद

Bujho Bhaiya Ek Paheli

  1. गिनती मे आता काम,
    मिनटों मे करता सारा हिसाब ,
    तो बताओ मेरा नाम ?
  2. दिन भर टिक टिक करती ,
    कभी ना आराम करती ,
    दिन – रात तुम्हें समय बताती !!
  3. सर्दी मे आती तुम्हारे काम ,
    सिर कानों का करती ठंड से बचाब ,
    तो बताओ इसका नाम ?
  4. तुम्हारे घर क़ी करता रखवाली ,
    जब भी जाते तुम बाहर ,
    चाबी से खुलता मैं ,
    तो बताओ मेरा नाम ?

HindiPaheliyan.co.in  Answer – Calculator , Watch , Cap , Lock 

Bujho To Jane Paheliyan in Hindi With Answers

1. मोटा गोल पेट है मेरा ,
मुँह है मेरा छोटा गोल ,
प्यासे की मैं प्यास मिटाऊं,
बूझो मेरा नाम ?

2. एक सफेद कटोरी में
दो रंग का पानी ,
उबालो तो एक सफेद और दूसरा पीले रंग में
अलग अलग जम जाएँ

3. बीच काट कर मली गईं,
शुरु काट कर छली गईं |
जल में रह कर सुख भोगा,
बाहर आकर तली गईं ||

उत्तर – घड़ा , अंडा, मछली

Paheliyan in Hindi with Answer 2018

2018 की हिंदी पहेलियाँ उतर के साथ !!

हरी थी मन भरी थी नो लाख मोतियों से जड़ी थी राजा जी के खेत में दुप्पटा ओढ़े खड़ी थी.–भुट्टा

छोटा सा सिपाही उसकी खिंच के निकर उतारी–केला

दो किसान लड़तें जाए उनकी खेती बढ़ती जाए.— स्वैटर की बुनाई

ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे आगे से तो बनाया हैं भगवान ने और पीछे से इंसान ने–बैलगाड़ी

एक थाल मोतियों से भरा सबके सर पर उलटा धरा चारों ओर फिरे वो थाल मोती उससे एक ना गिरे— तारे

दो सुन्दर लड़के दोनों एक रंग के एक बिछड़ जाए तो दुसरा काम ना आये.— जूता

2018 ki new Hindi paheliyan

1. हरी डंडी लाल कमान
तोबा तोबा करे इन्सान
बताओ क्या ?

2.तीन अक्षर का मेरा नाम
प्रथम कटे तो शस्त्र बनु
अंत कटे तो ज्वाला ,
मध्य कटे तो बनु मैं आन,
बोलो क्या हैं मेरा नाम ?

3.दुनिया भर की करता सैर, धरती पर ना रखता पैर ,
दिन मे सोता रात मे जगता , रात अँधेरी मेरे बगैर,
अब बताओ मेरा नाम ?

4.कौन सी ऐसी जगह है जहां अमीर और गरीब आदमी दोनों को कटोरी लेकर खड़ा रहना पड़ता है ?

5.ऐसा एक अजब खजाना, जिसका मालिक बड़ा स्याना, दोनों हाथों से लुटाता, फिर भी दौलत बढती जाये !! बताओ क्या ?

यह ऊपर दी गई पांच पहेलियों के उत्तर हैं आपको इसमें से सही उत्तर चुनना है और निचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे लिखे !!
उत्तर- चाँद, आँगन, लाल मिर्च,ज्ञान, गोलगप्पे की दुकान

सुबह के नाश्ते के लिए एक खास पेशकश स्वाद से भरपूर गरमागरम करारे-करारे सूजी प्याज के परांठे