difficult hindi riddles with answers

कर बोले कर ही सुने ,
श्रवण सुने नहीं थाह ,
कहें पहेली बीरबल ,
बूझो अकबर शाह मेरा नाम ||

प्रथम कटे तो दर हो जाऊं ,
अंत कटे तो बंद हो जाऊं,
केला मिले तो खाता जाऊं ,
बताओ मेरा नाम ?

छोटी सी छोकरी ,
लालबाई नाम है,
पहने है हरा घाघरा,
एक पैसा दाम है ,
बताओ मेरा क्या नाम है ?

हरा आटा, लाल परांठा
मिल-जुल कर, सखियों ने बांटा !!

आना जाना उसको भाए ,
जिस घर जाए ,
लकड़ी के टुकड़े कर आए ,
कोई तो इसका नाम बताये !!

उत्तर – नब्ज,बंदर,मिर्च,मेंहदी,आरी