Hindi Paheliyan Jokes Riddles Puzzle Quiz

Welcome to India Biggest हिंदी पहेलियाँ चुटकुले Funny Jokes Puzzle Quiz Game Questions Answers website HindiPaheliyan.co.in

Paheliyan

Latest Hindi Paheliyan with Answer

1. हर गली मे रहता खड़ा वो,
हाथ मे रहता डंडा इसके ,
कहता बो बार बार ,
जागते रहो !!

2. गोल गोल आंखे है इसकी,
लंबे लंबे कान हैं इसके ,
खाने मे पसन्द है इसे गाजर ,
बातो इसका नाम क्या है ?

3. गुटरगूँ गुटरगूँ करता हूँ मैं ,
शांति का लिए उड़ाया जाता है ,
दाना डालो तो आ जाऊँ आंगन मे,
तो बता भी दो मेरा नाम ?

4. धरती के अंदर मेरे पांव रहते ,
बाकी शरीर आसमान मे रहता ,
न चल पाता इधर उधर ,
पैरों से खाता खाना ,
तो बेटा मेरा नाम तो बताना ?

5. पेन नहीं हूँ पर लिखता हूँ ,
गाड़ी नहीं हूँ पर चलता हूँ ,
घड़ी नहीं हूँ पर टिक टिक करता हूँ !!

आपको इन हिंदी पहेलियों के सही उत्तर बताने हैं | हमने उत्तरों को आगे पीछे कर दिया है तो कमेंट बॉक्स मे सही उत्तर बताएं !! – बृक्ष ,कबूतर , टाइपराइटर, चौकीदार, खरगोश